भक्ति संध्या के साथ दो दिवसीय भगवान महावीर जन्म महोत्सव का समापन

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण महोत्सव पर प्रज्ञा विहार में महावीर मंच काकरोली द्वारा भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। इसके साथ ही महावीर स्वामी के जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ।

Apr 16, 2022 - 20:21
 0
भक्ति संध्या के साथ दो दिवसीय भगवान महावीर जन्म महोत्सव का समापन
भक्ति संध्या के साथ दो दिवसीय भगवान महावीर जन्म महोत्सव का समापन
भक्ति संध्या के साथ दो दिवसीय भगवान महावीर जन्म महोत्सव का समापन
भक्ति संध्या के साथ दो दिवसीय भगवान महावीर जन्म महोत्सव का समापन

राजसमंद । भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण महोत्सव पर प्रज्ञा विहार में महावीर मंच काकरोली द्वारा भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। इसके साथ ही महावीर स्वामी के जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ। भक्ति संध्या में लुधियाना से आये गायक दर्शन चौपड़ा व उर्वशी चौपड़ा द्वारा भगवान महावीर स्वामी की वन्दना गीतिका प्रस्तुत करते हुए दादा तेरी तस्वीर,वो महाराणा प्रताप कठे आदि भजनों के साथ शुभारम्भ किया।

भजन संध्या में कांकरोली सुर संगम के कलाकारों हिम्मत बाबेल, विनोद बोहरा,दीपक चोरडिया,ललित बापना व सुनील कोठारी ने भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर  कर दिया।भजन संध्या में उपस्थित गायकों ने भगवान महावीर के भजनों से ओतप्रोत प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।

केलवा से आए गायक कलाकार झील कोठारी व जागृत कोठारी द्वारा गाये भजन भेरुजी के छप्पन भोग पर श्रोता झूम उठे। भक्ति संध्या में कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील बडाला ने की। अतिथि के रूप में हिम्मत जी बाबेल,दिनेश बाबेल,प्रवीण बाबेल उपस्थित रहे। प्रकाश सोनी,देवीलाल सुराणा,सूरज जैन,ललित चोर्डिया,अशोक चोरडिया,चेतन जैन ने सभी गायक कलाकारों का जैन दुपट्टा ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।

कार्यक्रम का संयोजन दीपक चोरडिया ने किया। भक्ति संध्या में समाज के मदन धोका,निरंजन पगारिया,भरत दक,पंकज जैन,भरत चोर्डिया विनोद गांग,प्रकाश गांग,अनिल पगारिया,दीपक ओस्तवाल, अवनीश पोखरना,सुधीर पगारिया,पंकज मेहता,राकेश पगारिया,नितिन सोनी,वैभव सिंघवी,भूपेंद्र चौरडीया,हिम्मत कटारिया,लकी कोठारी,संजय कावड़िया,पारस जी जैन, बाबूलाल हिंगड़,रोशन डांगी, जिनेंद्र डांगी,दीपक जैन, अशोक बडाला,भंवर बोलिया कमलेश कच्छारा,धीरेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे व भारी संख्या में पुरुष, महिला एंव बच्चे उपस्थित थे।

गायक कलाकारों द्वारा भगवान महावीर स्वामी  के गुणगान करते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया। दर्शकों की अपार मांग पर यह कार्यक्रम देर रात्रि तक चला।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow