भारतीय कांग्रेस कमेटी के विभाग पंचायती राज संगठन द्वारा अलवर जिले में दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण आज से होगा आयोजित
गोलाकाबास (अलवर, राजस्थान/ रितिक शर्मा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विभाग पंचायती राज संगठन द्वारा अलवर जिले का दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविर 8 जुलाई (आज)से प्रारंभ होगा। यह प्रशिक्षण शिविर थानागाजी के सरसा माता मंदिर परिसर में प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा एवं 9 जुलाई को दोपहर उपरांत समाप्त होगा। प्रशिक्षण में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी.बी.यादव, आरजीपीआरएस प्रभारी रोशन रायकवार एवं एआईसीसी प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी.बी.यादव ने बताया कि कांग्रेस का राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर टैलेंट हंट कार्यक्रम के माध्यम से पंचायती राज एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों का नेतृत्व कौशल विकसित करके कांग्रेस में दूसरी पंक्ति का नेतृत्व विकसित करने का कार्य कर रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर पूरे राजस्थान के सभी जिलों में इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया है। शिविर में कांग्रेस की परंपरागत वैचारिक रचनात्मक कार्य जैसे श्रमदान, प्रभात फेरी,चरखा कातना आदि पर विशेष बल दिया जाएगा एवं कार्यकर्ताओं को जनता से चूल्हे का रिश्ता बनाने पर विशेष बल होगा। शिविर समन्वयक एवं अलवर उप जिला प्रमुख ललिता कुमारी मीणा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में पंचायती राज एवं नगरीय निकायों से जुड़े हुए वर्तमान अथवा पूर्व प्रधान, जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पार्षद आदि भाग लेंगे। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के शिविर प्रभारी जुगल अटवाल एवं ऐश्वर्या एयरटेल द्वारा पूरे शिविर की मॉनिटरिंग की जा रही है।