गोविंदगढ़ क्षेत्र में बारिश के दौरान जीएसएस पर गिरी आकाशीय बिजली: सप्लाई रही बाधित
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में दोपहर 3:00 के आसपास हुई तेज बारिश के दौरान गोविंदगढ़ के बिजली घर पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बारिश हो गई
विद्युत विभाग के लाइनमैन लोकेंद्र सिंह ने बताया कि नसवारी 133 केवी फीडर से गोविंदगढ़ फीडर आने वाली 33kv की अंडर ग्राउंड केबिल पर आकाशीय बिजली गिरने से केबिल फट गई जिससे कस्बे में आसपास की सप्लाई ठप होकर रह गई| कस्बे के 33 केवी फीडर परिसर में स्थित अंडरग्राउंड के बिल पर बिजली गिरी| बिजली घर पर बिजली गिरने से अन्य कोई हानि नहीं हुई| बिजली गिरने से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया| बिजली गिरने से विद्युत सप्लाई 3 से 4 घंटे बंद रही|