रैणी के नांगल सोहन सहित अनेक गांवो में पानी की समस्या से है आमजन परेशान: जलदाय विभाग ने पेयजल संकट से निजात दिलाने के लगा रखे है पानी के टैन्कर
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले की रैणी पंचायत समिति क्षेत्र के ज्यादातर गांवो मे इन दिनो पेयजल संकट बहुत ही ज्यादा है और गर्मियो के दिनो मे तो व्यवस्था और भी ज्यादा खराब है ऐसा ही दृश्य ग्राम पंचायत कानेटी के गांव नांगल सोहन में गुरुवार को देखने को मिला कि जल जीवन मिशन योजना भी फेल होती दिखाई दे रही है , इस दौरान जलदाय विभाग रैणी द्वारा गांव में टैंकरों से पानी पहुंचाना पड़ रहा है जिससे भी गांव में जलापूर्ति नहीं हो रही है लेकिन सरकार के बड़े बड़े वायदे भी फेल होते नजर आ रहे है इधर जेपी मीणा ने बताया कि इस टाइम गर्मीयों का मौसम है लेकिन जल जीवन मिशन बिल्कुल फेल होता हुआ नजर आ रहा है पानी की समस्या को ध्यान मे रखकर क्षेत्रीय विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि भी ध्यान दें कि जिससे सारे क्षेत्र मे ही पानी की व्यवस्था हो सके और आने वाले समय में ओर भी ज्यादा किल्लत हो सकती है जैसे ही गांव में पानी का टैंकर आता है तो इसके साथ ही लम्बी लम्बी लाइन लग जाती है लेकिन फिर भी पानी की पूरी तरह से पूर्ती में नहीं होती दिखाई दे रही है। जलदाय विभाग को भी नांगल सोहन सहित सभी गाँवो मे पानी के टैन्कर संख्या और भी बढा देनी चाहिए।