सोशल मीडिया गुरु लोकेश शर्मा ने अलवर में युवा संवाद कार्यक्रम में की शिरकत
नारायणपुर (अलवर,राजस्थान/ भारत कुमार शर्मा) राजस्थान के सिंहद्वार अलवर में भरतरी धाम में दर्शन किए। जयपुर से अलवर के रास्ते में भीषण गर्मी के अंदर भी सैकड़ों युवाओं ने विभिन्न स्थानों पर जोर शोर के साथ शर्मा का किया स्वागत। उनके महावर ऑडिटोरियम में पहुंचते ही देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया के नारों से गूंज उठा ऑडिटोरियम। युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान वंदना व्यास बाल संरक्षण आयोग सदस्य, जय सिंह यादव डीआईआईटी एजुकॉम चेयरमैन, जयप्रकाश दीक्षित, विनोद यादव समाजसेवी, प्रियंका नरूका विशिष्ट अतिथि रहे । राजस्थान के विभिन्न जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में जा रहे हैं शर्मा और युवाओं से कर रहे हैं संवाद उनको दे रहे हैं सोशल मीडिया इस्तेमाल करने के अनोखे गुर सिखाए सोशल मीडिया की महत्ता एवं तथ्यों के साथ सोशल मीडिया पर पृथ्वी उत्तर देने की बात कही। भ्रामक खबरों को आगे प्रसारित नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जब तक किसी भी खबर की तथ्यात्मक जानकारी से रूबरू ना हो जाए तब तक उसको अन्य लोगों को प्रसारित न करें। राजस्थान सरकार की चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर आमजन तक पहुंचे इसमें युवाओं को भागीदारी निभानी चाहिए।
कार्यक्रम के आयोजक मानू पंडित अजबपुरा तपन कौशिक आशीष दीक्षित सुभाष बसवाल रहे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा नेताओं पर सोशल मीडिया द्वारा झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया युवाओं का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया पर भ्रामक एम झूठी अफवाहों का खंडन कर आमजन तक सब की जानकारी पहुंचाना सोशल मीडिया का सार्थक उपयोग प्रदेश सरकार द्वारा बजट में किए गए ऐतिहासिक फैसला युवाओं की सरकार की ओर से अपेक्षाएं इत्यादि अनेक मुद्दों पर युवाओं से सीधा संवाद किया। ब्राह्मण समाज के आकाश मिश्रा संदीप पंचोली यश जोशी जितेंद्र शर्मा पावटा सतीश शर्मा जगराम पहलवान पंकज गौतम आदि ने प्रतीक चिन्ह भेंट किए मंच संचालन राजकमल ने किया कार्यक्रम के दौरान देशबंधु शर्मा चेयरमैन धोलापलाश कॉलेज, महेश गुर्जर मुण्डावर ,जेपी शर्मा गिगलाना, मोहन चौबारा अकु पंडित, राजपाल खैरथल, सेवक जी बूढी बावल महेंद्र सैनी नागेंद्र सिंह अंकुश शर्मा ,राज पटेल ,मनोज शर्मा राजगढ़ नीरज यादव उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान साइबरसिक्योरिटी की ट्रेनिंग हेमंत वर्मा ने दी। कार्यक्रम के अंत में मानू पण्डित अजबपुरा ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।