दो दिवसीय मधुमक्खी राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन
रामगढ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
कृषि विज्ञान केंद्र नौगांवा पर राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं लघु कृषक कृषि व्यापार संघ के सौजन्य से मधु क्रांति आत्मनिर्भर किसान उत्पादक संगठन विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन आयोजित किया गया । जिस के मुख्य अतिथि कृषि संयुक्त निदेशक सूरजभान शर्मा अलवर उपस्थित रहे, तथा राष्ट्रीय कार्यशाला समापन समारोह में डॉ एनएस भट्ट (कर्नाटक), डॉ के लक्ष्मी रोय (पुणे), डॉ सुमन खंडेलवाल, डॉ डीके गुप्ता, डॉ विकास आर्य, डॉ हंसराम माली, डॉक्टर सुरेश लोहरा, डॉक्टर रामू मीणा एवं वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता पुष्कर देव एवं कमलेश कुमार यादव उपस्थित रहे ।
दो दिवसीय मधुमक्खी कार्यशाला में 10 से ज्यादा एफपीओ ने अपनी प्रदर्शनी लगाई जिसका लाभ किसानों ने लिया एवं तकनीकी जानकारी एकत्रित कर भविष्य में मधुमक्खी पालन से संबंधित व्यापार के लिए जानकारी प्राप्त की । नौगावा कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र यादव ने सभी अतिथि गणों किसानों एफपीओ का दो दिवसीय मधुमक्खी पालन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस दो दिवसीय मधुमक्खी कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम में दूरदराज से आए लगभग 400 किसानों एफपीओ इस कार्यक्रम के साक्षी बने।