जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन
खैरथल, अलवर(हीरालाल भूरानी)
जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल में दो दिवसीय बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया | बालिका आयु वर्ग – 14, 17 एवं 19 में करनाल विजेता रहा जबकि उदयपुर संकुल उपविजेता रहा |
कार्यक्रम के समापन समारोह की मुख्य अतिथि बलराम मीना, प्रबन्धक पी एन बी शाखा खैरथल एवं विशिष्ठ अतिथि परविंदर शर्मा रहे | स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य के के जोशी ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिह्न एवं शाल भेंट कर स्वागत किया | प्राचार्य महोदय ने से आए हुए निर्णायक मंडल के सदस्य राजेश कुमार चौधरी, पवन दहिया और अमित कुमार को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया |
विद्यालय की छात्राओं के द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया | कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों के द्वारा पंजाबी लोकनृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया |
मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि मनुष्य के सर्वांगीण विकास में खेलों का विशेष महत्त्व होता है, नियमित रूप से अपनी रूचि के अनुसार हमें खेल खेलना चाहिए | इससे शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है | किसान नेता श्री परविंदर शर्मा ने कहा कि खिलाडियों को हार से निराश नहीं होना चाहिए | हार-जीत एक सिक्के के दो पहलु हैं | इससे हमें जीवन में सफलता की सीख मिलती है | कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य श्री पी सी कानव ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अतिथियों, निर्णायक मंडल के सदस्यों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद किया | समापन समारोह का मंच संचालन पी जी टी अंग्रेजी श्रीमती सुषमा यादव ने किया |