उपखंड मुख्यालय के बाईपास रोड पर घनी आबादी क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर एवं बोर्ड लगाने की मांग
कठूमर(अशोक भारद्वाज)
कठूमर उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को जाटव मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौपा - सौंपे गए ज्ञापन में मोहल्लेवासियों ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ बाईपास रोड पर घनी आबादी होने के बावजूद यहां पर एक भी स्पीड ब्रेकर और मोड़ पर सुचना के लिए बोर्ड नहीं है। जिससे आए दिन सड़क पर हादसा होते रहते है। वाहन तेज गति से दौड़ते हुए निकलते हैं जिससे छोटे-छोटे बच्चे भी इस रोड पर से स्कूल जाने के लिए पैदल निकलते हैं और अनेकों बार दुर्घटना में बच्चे व बुजुर्ग घायल हो चुके हैं। वही सरकार के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चला कर लोगो को सड़क नियमो की जानकारी एवं सडक चिन्हों की जानकारी प्रदान की जाती है लेकिन यहाँ तो pwd का कार्यालय भी होने के बाद भी अधिकारी आखें बंद किए बैठे है इस मौके पर दिनेश चंद जाटव, दुलीचंद जाटव,संतोष जाटव, बाबूलाल, महेश चंद आदि मौजूद रहे।