ब्रेक फैल होने के बाद अनियंत्रित बस खाई के किनारे पर लटकी: मची चीखपुकार
मामला महाराष्ट्र के नवापुर शहर के नेशनल हाईवे का है जहां गुजरात की एसटी बस मालेगाव से सूरत आ रही थी जो बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई हम आपको बता दें कि बस के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हादसा होते-होते टला गनीमत तो यह रही कि बस खाई के किनारे पर हवा में लटकी रही यदि बस का संतुलन हल्का सा भी बिगड़ जाता तो बड़ा हादसा हो जाता।
बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पत्थर से टकराई और उसके बाद अगला हिस्सा हवा में अटक गया जिससे बस में चीख-पुकार मच गई हाईवे से गुजर रहे राहगीर भी तुरंत मदद के लिए दौड़े।ड्राइवर और क्लीनर ने हिम्मत दिखाते हुए यात्रियों को एक-एक करके बस से बाहर निकाला, इस घटना में 4 बच्चों सहित 20 लोग घायल हो गए हालांकि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नवापुर अस्पताल ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद सवारियों को दूसरी बस से सूरत के लिए रवाना कर दिया गया, बस को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया