आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के पोस्टर का हुआ विमोचन
आजादी के अमृत महोत्सव पर सभी अपने घरों पर लगावे राष्ट्र ध्वज-एसडीएम रेखा मीणा
गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान) उपखंड गोविंदगढ़ में उपखंड अधिकारी रेखा मीणा के द्वारा पोस्टर विमोचन किया एवं अभियान की शुरुआत की गई नेहरू युवा केंद्र अलवर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) भारत सरकार केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनिल कुमार के सहयोग से आज उपखंड अधिकारी रेखा मीणा एवं विकास अधिकारी यशवंत शर्मा जिला पार्षद नीलम जगदीश सोनी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के आयोजन के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम 13 अगस्त से 15 अगस्त आयोजन करने के लिए जिले में अभियान के रूप में जन चेतना, इच्छा शक्ति निर्माण, अभिरूचि वद्धि किये जाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में ध्वज वितरण आवाहन किया ।
उन्होंने निर्देश दिये है कि कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी संस्थानों, निजी प्रतिष्ठानों, निजी आवास और कार्यालयों आदि पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाना है। भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा प्रदत्त तीन प्रकार के ध्वज निम्न दर डाकघर ईमित्र संचालक पंचायत समिति ग्राम पंचायत पर उपलब्ध रहेंगे! बड़ा ध्वज 20x30 राशि 25 रूपये, मध्यम ध्वज 18x24 राशि 18 रूपये, छोटा ध्वज 6x9 राशि 9 रूपये की दर पर उपलब्ध होगा।
आदेशानुसार गोविंदगढ़ क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी ने राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करते हुए अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आव्हान किया! ध्वज क्रय के लिए सभी नागरिकों को प्रेरित किया जावे, ध्वज की दर न्यूनतम रहेगी जो भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा तय की गई है। एन वाई वी अनिल कुमार ,मंडल अध्यक्ष किरण कुमार, सूचना सहायक मनीष गोयल कैलाश शर्मा दिनेश यादव आदि उपस्थित रहे