आजादी के अमृतमहोत्सव के अन्तर्गत अलावडा कस्बे के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली
रामगढ (अलावडा, राजस्थान) कस्बा अलावडा के सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय प्रांगण से सरकारी सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय और अरावली पब्लिक माध्यमिक विद्यालय, महर्षि दयानंद सरस्वती सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय,सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय सहित सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा संयुक्त रुप आजादी महोत्सव के अन्तर्गत रैली निकाली गई।
रैली को सरपंच जुम्मा खान, प्रधानाचार्य सतपाल सिंह, गौरक्षा पुलिस चौकी इंचार्ज रैली को सरपंच जुम्मा खान, चौकी इंचार्ज राजेन्द्र रसिया और प्रधानाचार्य सतपाल सिंह ने संयुक्त रुप से झण्डा दिखा रवाना किया।
रैली के आगे आगे सरपंच जुम्मा खान और चौकी इंचार्ज राजेन्द्र रसिया तिरंगा हाथ में लिए चलते रहे। इस दौरान रैली के आगे चल रहे डीजे पर देश भक्ति गीत चलते रहे। और बच्चे तिरंगा लहराते हुए वंदे मातरम और भारत माता की जय के जय घोष करते चल रहे थे।
रैली सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय से शुरू हो गुरुद्वारा मोड़, जुम्मा मस्जिद मोड़ शिव मंदिर चौक होते हुए बस स्टैंड से वापिस सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय पंहुच समाप्त हुई। रैली में अनुशासित तरिके से शामिल बच्चों के लिए निजी विद्यालयों को 500 ,पांच सौ रु प्रधानाचार्य ने मिठाई के लिए देने की घोषणा की। इस दौरान पीटीआई रविन्द्र गहलोत, महर्षि विद्यालय से राजेन्द्र शर्मा,अरावली विद्यालय से प्रकाश सैनी,पूरण चौधरी,मंजु शर्मा,सरस्वती विद्यालय से रमनलाल, सिमरन कौर, कांस्टेबल संतराम,बुगल गुर्जर आदि मौजूद रहे।