जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत संवेदकों द्वारा तोडी गई सड़कों को नहीं करवाया गया सही : आमजन को निकले में भारी परेशानी
वैर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले गांवों में चल रही जल जीवन मिशन योजना को संवेदकों द्वारा मजाक बनाकर रख दिया गया है। संवेदकों ने जगह जगह पाइप लाइनों को डालने के नाम पर सड़कों को खोद दिया गया है। लेकिन अभी तक सड़कों को सही नहीं कराया गया है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही नजारा इन दिनों ग्राम पंचायतों में देखने को मिल रहा है। जहां संवेदकों द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पाइप लाइनों को डालने के लिए सड़कों को क्षतिग्रस्त तो कर दिया है लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी सड़कों को दुरुस्त नहीं कराया गया है।जो कि आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। क्षतिग्रस्त पड़ी सड़कों पर आये दिनों बुजुर्ग, महिला एवं विधालयों में आने जाने वाले बच्चों के साथ साथ छोटे वाहन चालक गिर कर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणजनों ने सड़कों की मरम्मत को लेकर काफी बार संवेदकों एवं उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।