पिनान पंचायत मुख्यालय पर मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत शिलाफलकम पट्टिका लगवाई और वीर शहीदो को याद किया
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिनान की सरकारी सीनियर स्कूल की अमृत वाटिका में आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के उपलक्ष्य मे अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी माटी-मेरा देश अभियान के तहत शिलाफलकम पट्टिका का उद्घाटन किया जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय सरपंच पिनान रही तथा विशिष्ट अतिथि स्थानीय प्रधानाचार्य हरि सिंह मीना रहे।
सरपंच प्रतिनिधी बृजमोहन गोयल ने बताया कि हमारी सरकार की मंशा है कि हमारे द्वारा हमारे देश के वीर शहीदो का एवं उनके परिजनो का हमेशा सम्मान और रक्षा की जावे तथा साथ ही देश की मिट्टी को भी सम्मान दिया जावे इसी को ध्यान मे रखते हुए 11 अगस्त शुक्रवार को राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार ये सब कार्यक्रम आयोजित किए गए है।
इस कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथियो व आमजन ने वीर शहीदों की पट्टिका के सामने तथा वीर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा(छायाचित्र) के माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुम्भारभ किया।
देश के वीरो के सम्मान में झंडा रोहण किया एवं राष्टगान गाया व मेरा देश मेरी मिट्टी की शपथ ली कि हम वीर शहीद के परिवार की हमेशा रक्षा करेंगे। इस दौरान पिनान सरकारी सीनियर स्कूल की अमृत वाटिका में पौधारोपण किया गया ।
इस कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र चौधरी , कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी मोनु कुमार , दीनदयाल मीना , राजेश मीना एलडीसी , लालाराम व स्थानीय प्रिंसीपल हरि सिंह मीना एवं कंप्यूटर अनुदेशक प्रणवीर मावई सहित अनेक गणमान्य ग्रामवासी मौजूद थे।
मिडिया को यह सारी जानकारी सरपंच प्रतिनिधी बृजमोहन गोयल के द्वारा दी गई है।