प्री डीएलएड परीक्षा में छात्रा ने कठूमर का नाम किया रोशन
कठूमर (अशोक भारद्वाज) राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम जारी किया गया जिसमें कठूमर कस्बा में स्थित ओम क्लासेज में अध्यनरत विद्यार्थी सोनिया चौधरी पुत्री सुरेश चंद निवासी कांकरोली ने 75% फ़ीसदी अंक एवं छात्र रोहिताश दायमा पुत्र नवल गुर्जर लाठकी ने 72% अंक प्राप्त कर कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय के सामने ओम कोचिंग सेंटर पर मिठाई वितरित कर खुशियां मनाई गई।
ओम क्लासेस संचालक पुष्पेंद्र मीना सामौली ने बताया कि गत वर्ष भी छात्र साधना चौधरी ने 76% अंक प्राप्त करके अलवर जिले में 1stरैंक के साथ नाम रोशन किया और कठूमर क्षेत्र में इस तरह की प्रतिभाओं के लिए निशुल्क शिक्षा दी जाती है। साथ ही कोचिंग में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने पिछले 1 वर्ष में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त की है। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व ॐ क्लासेज के गुरू जनों को दिया।