शैक्षिक भ्रमण के तहत छात्रों ने किया ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण
तखतगढ़,पाली (बरकत खान )
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुरा के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने रणकपुर मंदिर, हल्दीघाटी संग्रहालय , राजसमंद झील व सोनाणा खेतलाजी के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का दर्शन किए , शिक्षक भ्रमण दल को एसएमसी कमेटी द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया, उन्होंने कक्षा की विद्यार्थियों को उच्च कक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। शिक्षक भ्रमण के दौरान विद्यालय के अध्यापक दिनेश मीणा ने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा मंदिर एकमात्र ऐसा माध्यम रह गया है , जहां बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए इन्हें विभिन्न विचार धाराओं से जोड़ा जाता है। स्कूल प्रबंधन का प्रयास है बच्चों को शिक्षा के साथ ही बड़ों का आदर,सत्कार धार्मिक संस्कारों से अवगत कराया जाए इससे बच्चों में प्रबुद्ध नागरिक बनने की नींव छोटी कक्षाओं से रखी जा सके । इसके अलावा बच्चों में हमारे इतिहास परंपराएं और धार्मिक संस्कारों का ज्ञान रूपी भंडार दिए जाने की हमारी विशेष जिम्मेदारी बनती है। शिक्षक भ्रमण में छात्रों के साथ , प्रधानाध्यापक मालाराम , दिनेश कुमार मीना , महेंद्र सैनी, रोमिल कुमार, प्रकाश चंद बेरवा, कैलाश उदैनिया, अध्यापक एवं कमला देवी, पार्वती देवी, गंगा कवर, कुक कम हेल्पर मौजूद रहे