काकरिया में अज्ञात लोगों ने तोड़ी मुख्य पाइपलाइन: तीन ढाणियों में छाया पेयजल संकट, अधिकारी भी नहीं दे रहे ध्यान
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) बाघोली के काकरिया में इन दिनों ढाणियों की मुख्य पाइप लाइन तोड़ने पर तीन ढाणियों में पेयजल संकट बना हुआ है। सरपंच रोहिताश गुर्जर ने बताया कि काकरिया गांव के टयूबवैल से 4-5 ढाणियों में पानी की सप्लाई दी जाती है। अज्ञात लोगों ने चौलाई ढाणी के पास मुख्य पाइप लाइन को तोड़ दिया जिसके चलते पाइप लाइन का पानी खेतों में भर रहा है।
वहीं ढाणियों के लोग सप्लाई नहीं पहुंचने पर वहां से ही घड़ा व बाल्टिया भरकर लाते हैं। मुख्य पाइप लाइन तोड़ने पर चौलाई, ब्राह्मण वाला, ज्ञान सिंह वाली आदि ढाणीयो में पानी नहीं पहुंचने पर संकट बना हुआ है। पानी के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। सरपंच ने रोहतास गुर्जर ने मोके पर जाकर ग्रामीणों को पूछताछ की उसके बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया।
यह पानी की सप्लाई पीएचडी के अंतर्गत आती है। अधिकारी मुख्य पाइप लाइन को तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई करे। टूटी हुई पाइपलाइन को जोड़कर पानी सप्लाई शीघ्र चालू करने की मांग की है।