निर्झरधाम आश्रम , राणासर (नीमकाथाना) में 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति व शहीद ओमप्रकाश जाखड़ की प्रतिमा का हुआ अनावरण

May 16, 2023 - 19:22
May 16, 2023 - 19:38
 0
निर्झरधाम आश्रम , राणासर (नीमकाथाना) में  108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ  की पूर्णाहुति व शहीद ओमप्रकाश जाखड़ की प्रतिमा का हुआ अनावरण

उदयपुरवाटी ,झुंझुनू(सुमेर सिंह राव)
 झुंझुनू नीमकाथाना की सीमा पर स्थित राणासर गांव में निर्झर धाम आश्रम पर चल रहे 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहूति पर निर्झर धाम आश्रम, राणासर (नीमकाथान) में 08 मई से 16 मई तक आयोजित 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति व शहीद की मूर्ति का अनावरण के  समारोह में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई l तथा मुख्य अतिथि के रुप में पधारे राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष निर्मल चौधरी हेलीकॉप्टर से आए और उस हेलीकॉप्टर से शहीद की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा की गई। समापन समारोह में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा जिसे देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था कि कितनी संख्या में श्रद्धालु आए। उल्लेखनीय है की निर्झर धाम आश्रम की पावन तपोस्थली पर 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ 8 मई को किया गया था। आज महायज्ञ के समापन पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा और भक्तों  ने महायज्ञ के समापन पर महायज्ञ के पुण्य का आशीर्वाद लेने के लिए बढ़-चढ़कर श्रद्धालुओं ने श्री राम प्रभु के मंदिर में श्री राम प्रभु को धोक लगाकर संपूर्ण क्षेत्र की मनोकामना की तथा कुशलता की मंगल कामना की।

भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। महायज्ञ के समापन पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा की गई जिसे भक्तों ने देखकर मन मुग्ध हो गए। संपूर्ण क्षेत्र श्री राम के मंगलमय भजनों से श्रीरामय नजर आया। महायज्ञ कमेटी आयोजन की ओर से संपूर्ण व्यवस्था का आयोजन व्यवस्थित रूप से किया गया।  महायज्ञ कमेटी ने महायज्ञ में पधारे हुए सभी गुरुजनों भक्तों और मेहमानों का हार्दिक हार्दिक धन्यवाद आभार व्यक्त किया कि आप सभी ने महायज्ञ के पुण्य कार्य में पधार कर पुण्य में भागीदार बनने का सौभाग्य पाया। इस अवसर पर शहीद ओम प्रकाश जाखड़ की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि निर्मल चौधरी के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रिगेडियर जे एस शेखावत मेजर जनरल आर एस शेखावत एसएम वीएसएम ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह शेखावत एसीबी सीएम कर्नल जोगेंद्र सिंह कर्नल एनएस झाला प्रीतम जाखड़ आईएएस, संत मनोहर शरण दास जी, प्रकाश दास जी तथा बलदेव दास जी महाराज, मदन लाल भावरिया, मनीष चौधरी, कैप्टन राम निवास ताखर दलेलपुरा,  सहित अनेक गणमान्य लोगों मंचासीन रहे और मूर्ति अनावरण का पुनीत कार्य किया।

कार्यक्रम में राज राइफल सेंटर दिल्ली कैंट सूबेदार ओमप्रकाश 11 राजरीफ,  नायक अनिल जाखड़, नायक राज सिंह, राइफलमैन अजीत सिंह तथा वीरांगनायें मंचासीन रहे जिन का आयोजक परिवार ने  माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। वीरांगनाओं को शॉल ओढाया गया ।  प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति सचिव कैप्टन राम निवास ताखर, दलेलपुरा ने अपनी और से दिगेन्द्र सिंह महावीर चक्र विजेता के साथ शहीद ओमप्रकाश जाखड़ की वीरांगना श्रीमती सुमित्रा जी का शॉल ओढ़ाकर समस्त भूतपूर्व सैनिकों की और से सम्मान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कैप्टन रामनिवास ताखर दलेलपुरा, सरपंच मदन लाल भावरिया कार्यक्रम संयोजक की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में शहीद के बेटे राजकुमार के परिवारजनों, साथियों व आसपड़ोस के यज्ञ प्रेमियों  ने भी अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान की। मंच का संचालन हरीराम किवाड़ा ने किया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................