क्रमोन्नत विद्यालय का किया उद्घाटन: अभिभावक बच्चों को दें संस्कारवान शिक्षा - खैरिया
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे के समीपवर्ती ग्राम दादरहेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का क्रमोन्नति उद्घाटन किया गया तथा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में किसान आयोग के उपाध्यक्ष व विधायक दीपचंद खैरिया ने कहा कि बच्चों को संस्कारवान शिक्षा दें।नशे की लत से बचाएं एवं उनपर पूर्ण रूप से ध्यान दें। वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा माथे सापे बोरला, मैंने पायल है छनकाई,टूटे बापू बंदरी लूम,काजलिया, एवं बम भोले राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किए गए।
सरपंच सीमा देवी को श्रेष्ठ कार्य करने पर जिला प्रमुख, विधायक व प्रधान द्वारा प्रशंसा पत्र दिया गया। इस मौके पर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, प्रधान बी पी सुमन, विकास अधिकारी राजकुमार बायला, राजेन्द्र रसगोन, रामचन्द्र कामरेड, जसवंत सिंह आर्य, सरपंच सीमा देवी, सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार अतिथि रहे। विद्यालय विकास हेतु चार दीवारी व टाइल्स की घोषणा की गई। इस मौके पर ग्रामवासी रामनिवास, गंगाराम,पतराम मास्टर, भीमराज, फूल सिंह जांगिड़,महाराम, हरीश कुमार, सीताराम मास्टर उपस्थित रहे तथा सहयोग किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सूरत सिंह खैरिया ने किया।