तखतगढ़ में शहरी रोजगार गारंटी योजना:काम पाओ अभियान को लेकर शिविर का हुआ आयोजन: जॉब कार्ड के लिए भरे जाएंगे फॉर्म
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ कस्बे में पशु चिकित्सा में शुक्रवार को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में काम पाओ अभियान को लेकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि राज्य सरकार की महत्ती योजना इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले श्रमिक परिवारों को गारंटीड रोजगार प्रदान किया जा रहा है । योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2023 -24 में 100 दिवस के रोजगार की अवधि को बढ़ाकर 125 दिवस कर दिया गया है
नगर पालिका ईओ मदनलाल तेजी ने बताया कि इस विशेष शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया। शिविर में जिनको भी अपने परिवार का जॉब कार्ड बनवाना है, जिन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्य किया है या करना चाहता है। इसके तहत जॉब कार्ड बनवाने के लिए या जनाधार में किसी भी त्रुटि से संबंधित जानकारी के लिए नगर पालिका तखतगढ़ पशु चिकित्सा में कैंप में पहुंचकर लाभ ले। वही शहरी रोजगार गारंटी योजना में नए जॉब कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत , कनिष्ठ अभियंता आकाश त्रिवेदी, जीतू घांची , जेटीऐ पदमा बैरवा , विईऐ विनिता गहलोत, एमआईएस अभिषेक शर्मा , के वाय एम विजयलक्ष्मी मेवाड़ा पार्षद देवाराम चौधरी अन्य गण मौजूद रहे