मेवात चैन स्नेचिंग गैंग का शातिर बदमाश गिरफ्तार
भिवाड़ी (मुकेश शर्मा)
भिवाड़ी मे हुई लगातार दो चैन स्नेचिंग की वारदात मे शामिल है आरोपी गिरफ्तार आरोपी से लूटी गई एक सोने की चैन बरामद प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी नशे का शौक पूरा करने के लिए अपने साथियो के साथ मिलकर करता है चैन स्नेचिंग की वारदात ओर आरोपी पूर्व मे एनसीआर क्षेत्र मे लूट व चैन स्नेचिंग के अनेको मामलो मेजा चुका है जेल ।
कार्यवाहीः- भिवाडी मे लगातार हो रही चैन स्नेंचिंग की वारदातो का खुलासा एंव आरोपियों को दस्तयाब करने हेतू उच्चाधिकारियो द्वारा जिला स्पेशल टीम भिवाडी को निर्देशित किया गया। जिला स्पेशल टीम भिवाडी द्वारा घटना स्थलो के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गये व बदमाशान के आने जाने के रास्तो को चिन्हित किया गया जिनमे मेवात गैंग के बदमाशो द्वारा चैन स्नेचिंग की वारदातो को अंजाम देना प्रतीत हुआ जिस पर जिला स्पेशल टीम द्वारा लगातार तकनीकी विश्लेषण एंव अपने आसूचना तंत्र से मेवात ईलाके मे जाकर भिवाडी मे हुई चैन स्नेचिंग की घटनाओ को अंजाम देने वाले बदमाशो की पहचान की गई दिनांक 19.06.23 को जिला स्पेशल टीम भिवाडी ने थाना भिवाडी के धारा 392 भादस मे चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश शाहिद उर्फ टाऊ एंव जमशेद उर्फ टिट्टन को दस्तयाब किया गया था एंव भिवाडी थाना मे दिनांक 14.06.23 व 15.06.23 को चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशान एंव वारदात मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल को चिन्हित किया गया था। चिन्हित किये गये आरोपी देवकरण पुत्र प्रताप जाति मेघवाल निवासी रानियाकी थाना तावडू (हरियाणा) कि दिनांक 17.07.2023 को जिला स्पेशल टीम भिवाडी को सूचना मिली कि देवकरण अपने गांव में आया हुआ है आदि सूचना पर जिला स्पेशल टीम भिवाडी द्वारा कार्यवाही करते हुए मुताबिक सूचना के टीम रानियाकी पहुंची जहा पर गांव से बाहर आरोपी देवकरण बैठा हुआ दिखाई दिया जिसको टीम द्वारा घेरा देकर पकड़ा और आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से लूटी गई एक सोने की चैन बरामद की गई जिससे अनुसंधान जारी है।