मणकसास-नीमकाथाना रोडवेज बस को सीधे रूट से पुनः चलाने की ग्रामीणों ने की मांग
सुरपुरा होकर चलाने से आने जाने में 12 किलोमीटर का लगता है चक्कर: सवारी जीरो, रोडवेज के लग रहा है घाटा
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) खेतड़ी आगार की राजस्थान पथ परिवहन निगम रोडवेज बस मणकसास से नीमकाथाना चलने वाली रोडवेज बस को वाया सुरपुरा करने से आम ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले यह रोडवेज बस खेतड़ी से चलकर वाया नीमकाथाना नयाबास, सराय, बाघोली होते हुए मणकसास जाती है। इसी रूट से वापसी भी आती है तो इस रोडवेज बस को पिछले दिनों सुरपुरा के ग्रामीणों की मांग पर डीपू मैनेजर ने वाया सुरपुरा देकर चला दिया जिससे 12 किलोमीटर आने जाने का अतिरिक्त चक्कर लगता है। इस रूट में आधे आधे घंटे पर निजी बस व टेंपो होने से सवारिया रोडवेज बस में बैठकर नहीं आती है। 12 किलोमीटर का हर दिन रोडवेज में सवारी जीरो होने पर घाटा आ रहा है। सीधे रुट से चलने वाले अन्य गांवों के यात्री भी परेशान हो रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रोडवेज बस को पुनः सीधे रुट से पहले की तरह चलाया जाए नहीं तो यह बस घाटे में आ सकती है। सीधे रूट से चलने वाली सवारी भी चक्कर काटकर आने वाली गाड़ी में बैठने को कम मजबूर है।