पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों का विरोध, गन्दगी व नालियों की सफाई नही होने पर बदबू से परेशान वार्डवासी
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा ) पेयजल समस्या को लेकर मंगलवार को वार्ड संख्या 6 के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। कई दिनों से पेयजल ,नाली व गंदगी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों ने पूर्व में भी जलदाय विभाग के आला अधिकारियों ,पार्षद व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन उनके कान तक जूं नही रेंगी, वार्ड वासीयो ने बताया कि वार्ड 6 में अंबेडकर होस्टल के पीछे सहित विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की समस्या बनी हुई है। पिछले कई महीनों से विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, घरों में पानी पहुंच ही नहीं रहा है। कई गलियों में पेयजल पाइप लाइने नहीं है जो पाइप लाइन डाली गई उससे भी पानी की पर्याप्त पूर्ति नहीं हो पा रहीं है। इसके चलते वार्ड में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
उन्होंने बताया कि समस्या को लेकर पार्षद व जन स्वास्थ्य विभाग से कई बार शिकायत की गई। इसके बावजूद समस्या का निदान नहीं हो पाया। पेयजल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते व पार्षद द्वारा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए गलत तरीके से पाइप लाइन डाल देने से गली मोहल्ले में पर्याप्त पानी नही पहुंच पा रहा है,उन्हें मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन के लिए विवश होना पड़ा है। नाराज महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो वह मुख्य सड़क पर जाम लगाने के लिए मजबूर होगी। जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
पार्षद व पार्षद पुत्र पर लगाया धमकाने का आरोप
वार्ड वासी जब पेयजल व नाली की समस्या को लेकर पार्षद के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए नारे बाजी कर रहे तो मोके पर मौजूद ,पार्षद पुत्र गोपाल सिंह, व वार्ड वासी आमने सामने हो गए, जिस पर पार्षद पुत्र तैश में आ गया व प्रदर्शन कर रहे वार्ड वासियो को देख लेने की बात कही इतना ही नही पार्षद पुत्र ने पिताजी के कार्यकाल रहने तक कोई विकास कार्य नही कराने की धमकी तक भी दे डाली,जिस पर वार्डवासियो में काफी रोष व्याप्त है।