श्रीरामलीला से हमें मिलजुल कर रहने की मिलती है प्रेरणा- मित्तल
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/राधेश्याम गेरा) रामगढ़ क्षेत्र के कस्बा अलावड़ा के श्री रामकला मंच चल रही रामलीला मंचन के कलाकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए आए अलावडा निवासी श्यामलाल मित्तल हाल अलवर निवासी ने मंच से दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा रामलीला मंचन से गांव में भाईचारा और सदभावना बनी रहती है। सभी लोग मिलजुल कर कार्य कर रहे हैं बहुत खुशी की बात है। इस अवसर पर रामगढ के पूर्व सरपंच देवेंद्र दत्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रामलीला से हमें मिलजुल कर रहने की प्रेरणा मिलती है और भगवान राम के आदर्शों पर चलते हुए बडों का सम्मान करते हुए सत्य की राह पर चलना चाहिए। श्रीरामकला मंच से चल रही रामलीला मंचन के दौरान सोमवार को भगवान राम जन्म और रामजन्म की बधाई एवं लोरी झुलाने के दृश्य का बहुत जोरदार तरीके से मंचन किया गया।
इस दौरान रामलीला मंचन के कलाकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए सुप्रिम हास्पिटल के मालिक डाक्टर प्रेम मित्तल के बडे भाई मास्टर श्यामलाल मित्तल अपने साथियों के साथ आए और रामगढ से पूर्व सरपंच देवेंद्र दत्ता भी उत्साहवर्धन करने के लिए आए। रामलीला कमेटी अध्यक्ष हेतराम प्रजापत और भवानी कालरा, जगमोहन सोनी, पंडिल सुनिल खेड़ापति सहित अन्य कमेटी सदस्यों ने सभी का माल्यार्पण कर साफा बांधकर स्वागत एवं सम्मान किया।कलाकार संजय जांगिड़, रामौतार प्रजापत, अंशुल शर्मा द्वारा कौशल्या, कैकई और सुमित्रा के पात्र अदा किए गए।यंहा हो रही रामलीला देखने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में दर्शक आते रहते हैं।