वेलेण्टाइन-डे को ब्लैक-डे के रूप में मनायेंगे हम -गणेश
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) जन अधिकार मंच के बैनर तले मंगलवार को युवाओं ने ज़िला अध्यक्ष गणेश समलेटी के नेतृत्व में पुलवामा में 14 फ़रवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षाकर्मियों को ले जाने वाले सी आर पी एफ के वाहनों के क़ाफ़िले पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 40 भारतीय सैनिक शहीद हुये थे उनको याद कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । समलेटी ने बताया की ये घटना जम्मू और कश्मीर के पुलवामा मैं हुआ था जिसमें 40 सैनिक शहीद होने से उनके परिवार बेघर हुये थे । उनको और उनके परिवारजनों को हम युगों -युगों तक नहीं भुलेंगे क्योंकि वो वीर शहीद भारत माता के लिये शहीद हुये है ऐसे शहीदों के परिवारजनों में आज का युवा गर्व वीर शहीदों की शहादत को याद कर गर्व महसूस कर रहा है की आपने सच्चे लाल भारत माता के लिये क़ुर्बान कर दिये ।आज का दिन हमेशा के लिये हमारे लिये काला दिवस है इसे हम ब्लैक -डे के रूप में मनायेंगे ना कि वेलेण्टाइन-डे के रूप में। इस दौरान भारत माता के जयकारो के साथ देश के शहीदों के जय के नारे भी लगाये। इस मौक़े पर छात्र संघ अध्यक्ष दीपेन्द्र मीना सुनिल निकिल गजेन्द्र राजकुमार मीनाक्षी संजू और अन्य युवा मौजूद रहे ।