मनरेगा में कार्य करते समय सीमेंट की खंभिया गिरने से आधा दर्जन महिला हुई घायल
नारायणपुर (अलवर, राजस्थान/ प्रदीप जांगिड़) उपखंड में स्थित भगतपुरा मोहल्ला से लेकर चीमा की ढाणी होती हुई बाईपास तक मनरेगा द्वारा ग्रेवल सड़क का कार्य चल रहा था। जिसके दौरान 60 महिलाएं नरेगा से ग्रेवल सड़क पर मिट्टी खोदने का कार्य कर रही थी। वही कार्य करते समय मिट्टी खोद रही महिलाओं के ऊपर करीब दोपहर 2 बजे के लगभग खेत में लग रही सीमेंट की खंभियां महिलाओं के ऊपर गिर गई जिससे करीब आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं घायल हो गई। घायल हुई महिलाओं को मैट के द्वारा सीएचसी लाया गया।जहां चिकित्सकों के द्वारा घायल महिलाओं की गंभीरता को देखते हुए सामान्य उपचार कर सकुशल घर भेज दिया गया। नरेगा में काम करने वाली महिलाओं ने बताया कि मैट खाना खाने गया हुआ था तथा उसे पता लगने पर मैट द्वारा गाड़ी में बैठा कर घायल महिलाओं को सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है।इसी दौरान सरपंच मन्नी देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत नारायणपुर में मनरेगा के तहत चल रहें कार्य ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य मोहल्ला भगतपुरा से बाईपास तक पर ग्रेवल सड़क के दोनों और निजी खातेदारो द्वारा लगाए हुए सीमेंट के पिलर अचानक गिर जाने के कारण 5-7 महिलाओं के चोट लग गई।जिन्हें तुरंत प्रभाव से कार्य पर कार्यरत मैट द्वारा उपचार हेतु नारायणपुर सीएचसी पर लाया गया।घटना की जानकारी प्राप्त होते ही सरपंच प्रतिनिधि पूर्व उपसरपंच भवानी सैनी, पंचायत समिति से मनीष शर्मा, ग्रामसेवक बजरंग गुर्जर द्वारा तुरंत सीएचसी पहुंचकर चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रम गुर्जर द्वारा घायलों का इलाज सकुशल किया गया ।इलाज के पश्चात नरेगा मजदूरों को घर पहुंचाया गया ।