गाय के साथ दरिंदगी मामले में आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग: युवा शक्ति मंच ने सौपा ज्ञापन
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) अलवर जिले के तिजारा तहसील के चूहडपुर गांव में एक घिनौनी वारदात सामने आई l यहां एक गाय को बंधक बनाकर उसके साथ कुकृत्य कर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया l जिससे हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है आज रामगढ़ कस्बे में युवा शक्ति मंच के प्रमुख नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कई दर्जन युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम रामगढ़ एसडीएम कैलाश चंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा l ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि तिजारा तहसील के चूहडपुर गांव में गाय माता को बंधक बनाकर उसके साथ कुकृत्य कर वीडियो बनाकर वायरल कर देने वाले आरोपियों को फांसी देने की मांग की l एडवोकेट रोहिताश सैनी ने बताया कि तिजारा तहसील के चुहडपुर गांव में आरोपियों द्वारा गौ माता के साथ जो घिनौनी वारदात की है उसकी हम निंदा करते हैं l युवा शक्ति मंच ने आज मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कैलाश चंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जिन दरिंदों ने गौ माता के साथ कुकृत्य कर वीडियो बनाकर वायरल किया है उनको फांसी की सजा दी जाए l अलवर जिले में भाईचारे को खत्म करने ऐसे आरोपियों की घोर निंदा करता हूं l और मुख्यमंत्री से मांग है कि ऐसे आरोपियों को कठोर से कठोर सजा देकर फांसी दी जाए इस मौके पर नरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र कुमार, सुनील रसगनियां, दिनेश चौहान, विजय सिंह, परमजीत सिंह इत्यादि युवा मौजूद थे