मामला रफा दफा करने की एवज में मांगी रिश्वत: परिवादी के खिलाफ दर्ज
सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार) सिरोही पुलिस के एक एएसआई को आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 5 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। एसीबी के महावीरसिंह राणावत ने बताया कि पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के नांदिया गांव निवासी सोमाराम पुत्र ओकाराम भाट ने सिरोही एसीबी में परिवाद दर्ज कर बताया कि पिंडवाड़ा थाना के रीको पुलिस चौकी इंचार्ज प्रकाश कुमार माली उसके विरुद्ध दर्ज एक परिवाद में मामला रफा दफा करने की एवज में 10 हज़ार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा हैं। जिस पर एसीबी की टीम ने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाते हुए पूरे प्रकरण का सत्यापन करवाया। सत्यापन के दौरान आरोपी एएसआई प्रकाश कुमार माली और परिवादी सोमाराम के बीच 5 हज़ार में सौदा तय हुआ और 18 फरवरी को रिश्वत की राशि देने का तय किया गया। जिस पर आज एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर परिवादी सोमाराम को रिश्वत की राशि देने भेजा, जिसे आरोपी एएसआई प्रकाश कुमार ने स्वीकार कर लिया। परिवादी का इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने ASI प्रकाश कुमार को हिरासत में लेकर उसके टेबल की ऊपरी दराज में रखी 5 हज़ार रिश्वत राशि को कब्जे में लेकर भ्रष्ट ASI प्रकाश कुमार माली को गिरफ्तार किया।