Murder: नेपाल के घने जंगल मे कटहरी के पहाडों मे मिला रैणी के गांव खुर्द निवासी लापता रामकिशन मीणा का शव
बिहार पुलिस के अनुसार रामकिशन के मैनेजर कमल थापा नेपाल निवासी ने स्वीकार किया है मर्डर करना
रैणी (अलवर,राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी तहसील क्षेत्र के खुर्द गांव का रामकिशन पुत्र गुलाबचंद मीणा (80वर्ष) नेपाल मे शनिचर नदी की पुलिया निर्माण कार्य पर पाइपिग मशीन लेकर गया था जंहा पर उसकी हत्या कर चेहरे पर तेजाब डाला गया और मारने के बाद हत्यारे शव को दूर घने जंगल मे फैक दिया गया।जिसके शव को लेकर परिजन मंगलवार को गांव लेकर आये व पुलिस प्रशासन के मौजूदगी मे अंतिम संस्कार किया गया। मृतक रामकिशन के परिजनों ने बताया कि 6 फरवरी को गांव आने के लिए रामकिशन नेपाल से कार से रवाना हुआ था जिसकी कार 9 फरवरी को नेपाल भारत बार्डर पर बिहार मे मिली थी वह तभी से लापता था। इधर मिडिया को फोन पर बीरपुर (बिहार) डीएसपी ने बताया कि नेपाल मे रामकिशन का ठेकेदार कमल थापा ने पुलिस को बताया है कि हम दोनो एक ही गाड़ी से आ रहे थे रास्ते मे ही दोनो मे झगड़ा हो गया तो कमल थापा ने गला दबा दिया लेकिन गला दबाने के बाद भी नही मरा तो फोन की डाटा केबल से लपेटे देकर मार दिया तथा रूपयों के लिए उसकी लगा घोटकर उसकी हत्या कर पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया गया नेपाल पुलिस ने शव को जंगल से बरामद कर उन्हे सोंपा गया है रामकिशन गांव पैसे लेकर आ रहा था।
गांव मे परिजनों ने अंतिम संस्कार के बाद रैणी एसडीएम अनिल कुमार सिंघल को ज्ञापन सौंप कर हत्या के आरोपीयों को फांसी की सजा, पिडित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी व आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। वंही गांव मे रामकिशन का शव पंहुचने पर गांव का माहोल गमगीन हो गया। उल्लेखनीय है कि मृतक रामकिशन मीना के चार पुत्रिया अविवाहित है और सबसे छोटा बेटा देवेंद्र है अब इनके लिए पेट पालन की दुविधा बन गई है और विधवा पत्नी कोकली देवी के ऊपर परिवार की सारी जिम्मेदारी आ गई है यह बहुत ही दुख की बात है।