राशन वितरण मे सरेआम उडी नियमो धज्जियां , नहीं हुई मास्क ओर शोसल डिस्टेन्सिंग की पालना
रामगढ़,अलवर
रामगढ़ (15-जुलाई) अलावाड़ा में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के नियमों की पालना को लेकर जहां आमजन विशेष लापरवाही बरते हुए है। वंही पिछले एक पखवाडे से भी अधिक समय से अलवर जिले मे कोरोनख महामारी तेजी से पैर पसारने लगी है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रामीणो द्वारा आवश्यक उपायों की अभी तक पालना नही किए जाने से लोगों में रोष व तरह तरह की चर्चाऐं होने लगी हैं।
वहीं अलावाड़ा कस्बे में कुछ ही दिन पूर्व सरकारी विध्यालय मे कार्यरत BLO बाबुलाल सैनी पॉज़िटिव मिला था और उसके बाद से उसके परिवार के सदस्य भी पोजेटिव मिले वहीं राशन डीलर की दुकान पर लोगो जमकर सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जिया उड़ाते हुए आते हैं, अधिकतर आने वाले लोग बिना मास्क दिखाई दिए,जिसे देखकर लगता है लोगो मे जागरूकता का भारी अभाव है । लोगों में लगातार लापरवाही बढ रही है। जिसे देखर लगता है की कोरोना नियंत्रण के संबंध में सरकार की और से जारी आदेशों की भी परवाह नही है। जिसका अंदाजा कार्यशैली व नियंत्रण उपायों और सरकार के निर्देशों की पालना को लेकर आसानी से लगाया जा सकता है।
- संवाददाता राधेश्याम गेरा की विशेष रिपोर्ट