गहलोत के कट्टर समर्थक नेता क्यों बैठे सचिन पायलट के साथ: वोट का लालच या फिर बदल लिया पाला ?

Jun 17, 2023 - 18:58
 0
गहलोत के कट्टर समर्थक नेता क्यों बैठे सचिन पायलट के साथ: वोट का लालच या फिर बदल लिया पाला ?

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के विरोधी माने जाने वाले एक बड़े नेता का बदला अंदाज देखने को मिला। हुआ ये कि गहलोत के समर्थक ये नेता जब 11 जून को पायलट के साथ बैठे नजर आए तो कोई हर चकित रह गया। यह चर्चा होने लगी कि क्या इन नेताजी ने पाला बदल लिया है या वोटों के लालच में यहां आकर बैठे हैं। हम बात कर रहे स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा की जो अशोक गहलोत के कट्टर समर्थक हैं। वे सचिन पायलट खेमे पर कई बार बयानबाजी कर चुके हैं। 11 जून को सचिन पायलट के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 23वीं पुण्यतिथि थी। इस दौरान दौसा के भड़ाना गांव में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में 6 मंत्री और कई विधायक शामिल हुए थे। इनमें कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा का शामिल होना चर्चा का विषय बन गया। मंत्री परसादी लाल मीणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कट्टर समर्थक हैं। वे सचिन पायलट पर कई बार सवाल भी उठा चुके हैं। इसी साल फरवरी में परसादी लाल मीणा ने कहा था कि कांग्रेस को 21 सीटों से 100 सीटों तक पहुंचाने का दावा करने वाले पायलट को यह भी बताना चाहिए कि साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष कौन था। उन्होंने कहा कि दोनों लोकसभा चुनावों में कांग्रेस शून्य पर क्यों रही? अगर केवल प्रदेशाध्यक्ष के कारण कांग्रेस 21 से 100 सीटों तक पहुंची है तो यह क्यों भूल रहे हो कि जब अशोक गहलोत पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष थे तब कांग्रेस ने 156 सीटों पर जीत हासिल की थी। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच नहीं करवाए जाने का आरोप लगाते हुए पायलट ने 11 अप्रेल को अपनी ही पार्टी के खिलाफ अनशन किया था। उन दिनों स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा था कि पायलट अनशन पर क्यों बैठे हैं, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। सोचिए, कांग्रेस का एक वरिष्ठ नेता जो प्रदेश का उपमुख्यमंत्री भी रह चुका है। वह जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठे। देश और प्रदेश के मीडिया में यह अनशन की खबरें सुर्खियों में रही लेकिन परसादी लाल मीणा जी को खबर भी नहीं थी सचिन पायलट ने 11 मई को अजमेर से लेकर जयपुर तक जन संघर्ष यात्रा निकाली। समापन के दिन जयपुर में हुई आमसभा में पायलट ने अपनी ही पार्टी की राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................