पर्यावरण चेतना की जागृति के लिए साइकिल से निकला जम्मू से कन्याकुमारी तक करेंगे यात्रा
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड मुख्यालय पर मसारी रोड स्थित बंद वाले हनुमान मंदिर पर मंगलवार को सुबह सतीश कुमार निवासी माजरा गुरदास जिला रेवाड़ी हरियाणा पहुंचे और उन्होंने बताया कि 4 जनवरी 2022 को अपने घर से साइकिल लेकर निकले उनका लक्ष्य जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल भ्रमण कर गुरु जंभेश्वर जी के बताए मार्ग पर चलते हुए पेड़ लगाओ और उनके पालन पोषण कर उनकी रक्षा करने के साथ बताया कि आज पूरा विश्व प्रदूषण का शिकार हो रहा है
भारत जैसे देश भी उससे अछूता नहीं है। पेड़ पौधे जीवन दाता है एक पेड़ 10 पुत्रों के बराबर है। आज मनुष्य की विचारों में प्रदूषण मिल गया है। नकारात्मक विचारों में एक दूसरे के प्रति जलन नफरत की भावना उसका प्रमाण है। ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण की तरह मनुष्य भी अपने विचारों को शुद्ध सकारात्मक रखें और एक दूसरे की बुराई व निंदा नहीं करे तो उसके विचारों में भी स्वच्छता आएगी।