घट स्थापना के साथ कैलादेवी झील का बाड़ा में शारदीय नवरात्रि मेला हुआ शुरू

Sep 26, 2022 - 22:08
 0
घट स्थापना के साथ कैलादेवी झील का बाड़ा में शारदीय नवरात्रि मेला हुआ शुरू

वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही सोम वार से घरों और मंदिरों में माहौल भक्तिमय हो गया। श्राद्ध पक्ष के चलते पिछले 15 दिनों से सुस्त पड़े बाजारों में भी रौनक लौट आई। वहीं मांगलिक कार्याे की भी शुरुआत हो गई। कस्बा वैर सहित उपखंड क्षेत्र के देवी भक्तों ने शुभ मुहूर्त देखकर घरों और मंदिरों में घट स्थापना कर देवी मां की उपासना शुरू की। नवरात्र के पहले दिन देवी मां के शैल पुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की गई।  वहीं जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल कैलादेवी झील का बाड़ा में भी नवरात्र मेले के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां विभिन्न स्थानों से आई पदयात्राओं में शामिल भक्तों ने अलसुबह मैया के दरबार में हाजरी लगाकर मनौती मांगी। श्रद्धालुओं ने मैया को हलवा, चना, पूड़ी, मिठाई का भोग अर्पित कर पूजा अर्चना की। 
घंटे-घडिय़ालों और देवी मां के जयकारों से संपूर्ण मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। मंदिर में वैदिक आचार्यों के सानिध्य में विधिवत मंत्रोच्चार के बीच  तहसीलदार अमित कुमार शर्मा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा , देवस्थान निरीक्षक, प्रबंधक माेहन तिवारी, सूरज तिवारी और मंदिर पुजारी बृजकिशोर शर्मा ने घटस्थापना की। देवस्थान निरीक्षक ने बताया कि नवरात्र में भरने वाले मेले के लिए नीलामी के जरिए पूजा सामग्री सहित विभिन्न प्रकार की करीब 280 दुकानें आवंटित की गई हैं।  इससे विभाग को लाख रुपए की आय हुई है। घटस्थापना के बाद तहसीलर ने मेला परिसर का अवलोकन कर साफ-सफाई सुचारु रखने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार अमित शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन मोहन जोशी  भू अभिलेख निरीक्षक आशीष सारस्वत सहित देवस्थान विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है