कस्बे मे 52 जगह पकडी विधयुत चोरी, 14.25 लाख जुर्माना

Jul 3, 2020 - 01:15
 0
कस्बे मे 52 जगह पकडी विधयुत चोरी, 14.25 लाख जुर्माना

रूपवास,भरतपुर 
रूपवास 02 जुलाई। रूपवास कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बढती विधुत छीजत व चोरी को देखते हुए गुरूवार को विधुत निगम के अधीक्षण अभियंता आरके मीणा के निर्देशन व अधिशाषी अभियंता अजय चैधरी एवं जीएल गुप्ता के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर बिजली चोरी के 52 मामले पकडे। जिन पर 14.25 लाख रूप्ए का जुर्माना लगाया गया है। निगम के सहायक अभियंता एमएम भंडारी के अनुसार इस दिन कस्बा रूपवास सहित गांव खानसूरजापुर, इब्राहिमपुर, मिल्सवा, खांनवा, नौहरदा, गढी , पसौडा, व नगला हवेली आदि गांवों में निगम के 8 सतर्कता दलों ने एक साथ अलग अलग स्थानों पर सुबह सवेवे छापामार कार्रवाही कर घरेलू बिजली चोरी के 52 मामले पकडे। जिनमें कई लोग राजनैतिक पृष्ठ भूमि के व कई अन्य कथित प्रभावशाली बताए है। डिस्काॅम की इस छापामार कार्रवाही में निगम के सहायक अभियंता राजीव गुप्ता, हरीकिशन मीणा, होतीलाल शर्मा, बीबी शर्मा, कनिष्ठ अभियंता गौरव पांडे लोकेन्द्र कुमार, कपिल कुमार, हरिओम चंसौरिया व ओमनिवास सहित तकनीकी कर्मचारीयों की टीम भी शामिल थी। कई जगह तो यह छापामार कार्रवाही सुबह सवेरे ऐसे समय की गई जब तक लोग सोकर भी नही जागे थे। कार्रवाही के दौरान कई लोगांे ने भागदौड कर अपने जम्फरों को हटाने की भी कोशिश की किन्तु वह फिर भी कार्रवाही से नही बच सके थे। सहायक अभियंता एमएम भंडारी ने बताया कि यह कार्रवाही तीसरी बार की गई है। इस अभियान से विधुत छीजत व बार बार फाॅल्ट होने की शिकायतों में काफी कमी आएगी और इमानदार बिजली उपभोक्ताओं को सुचारू विधुत आपूर्ती मिल सकेगी।

  • संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow