4 दिन से पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगो मे आक्रोश
राजगढ़ (अलवर)
पेयजल समस्या को लेकर कस्बे के मादरीन मोहल्ला,गंगाबाग व सराय बाजार के महिला पुरुषों ने गंगा बाग स्थित पानी की टंकी पर बने कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व आक्रोशित लोगों को समझाइश कर भेजा। सरोज तिवारी व लेखराज ने बताया कि पानी की सप्लाई एक दिन छोड़कर एक दिन देने के विभाग के आदेश है। लेकिन पिछले 4 दिन से पानी की सप्लाई नहीं दी गई। जिससे भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। आए दिन पेयजल पाइप लाइन पर काम चलने की बात कहकर सप्लाई नहीं दी जा रही है। वहीं पानी की टंकी की सफाई नहीं होने का भी लोगों ने आरोप लगाया। गंगा बाग स्थित पानी की टंकी पर आक्रोशित महिलाओं ने करीब आधे घंटे तक जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। समस्या का समाधान नहीं होने पर उच्च अधिकारी व प्रशासन को अवगत कराने की चेतावनी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ लोगो को समझाए की गई। लोगो को आज पानी की सप्लाई देने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। इस मौके पर नरेन्द्र बैरवा, रामनिवास, संदीप, कुलदीप, मनोज राजपूत, सुरेश सैनी, महेश सैनी, अंकितराज, सरोज तिवारी, रूकमणी, सुमित्रा देवी आदि मोहल्लेवासी मौजूद थे।
महावीर सैन की रिपोर्ट