करंट लगने से महिला की हुई मौत: परिजनो ने मुआवजे की मांग को लेकर 2 घंटे तक नही उठाया शव
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा शहर के कांचीपुरम में एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने के दौरान एक महिला दंपति की करंट लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची प्रताप नगर थाना पुलिस ने शव को भीलवाड़ा मोर्चरी में रखवाया। परिवार जन 2 घंटे तक महात्मा गांधी चिकित्सालय के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे। मामला बढ़ता देख चार लाख का मुआवजा परिवार जनों को दिलाया गया उसके बाद शव को मोर्चरी से उठाया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को काजल बावरी मजदूरी कर रही थी इस दौरान खुले तारों पर उसका पेड़ लग गया आसपास पानी भरे रह जाने के कारण करंट फैल गया इस कारण काजल को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई मौके पर पहुंची प्रताप नगर थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया इधर परिवार जनों ने मकान मालिक पर आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की और शव को उठाने से इनकार कर दिया।
2 घंटे हंगामे के बाद मकान मालिक ने चार लाख का मुआवजा दिया उसके बाद परिवार जनों ने शव को अपने गंतव्य स्थान पर ले गए। परिवार जनों के इच्छा अनुसार शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया । काजल के पति शैतान भाटी का कहना है कि हमारा 1 पुत्र है जिसकी सिर से मां का साया उठ गया हमारा परिवार आर्थिक स्थिति से कमजोर भी है सुबह सवेरे काजल मजदूरी करने निकली थी हमको क्या पता था कि वह शाम को लौट कर वापस नहीं आएगी।