बयाना-हिंडौन रेलमार्ग पर धाधरैन गांव के समीप ट्रेन हादसे में महिला की मौत: ट्रेक की कड़ियों में पायल फसने से हुआ हादसा
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) बयाना-हिंडौन रेलमार्ग पर धाधरैन गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ महिला की मौत हो गई। महिला खेलते-खेलते रेल ट्रैक की तरफ गए अपने छोटे-छोटे दो पोतों को संभालने गई थी। लेकिन ट्रैक पर लगी कड़ियों में उसकी पैर की पायल फंस गई। जिसे निकालते समय तेजी से आई ट्रेन की चपेट में आ गई। सूचना पर बयाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को सीएचसी लेकर आई। सीएचसी की मोर्चरी में महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
मध्यप्रदेश निवासी है मृतका: मृतका महिला फूलाबाई (54) पत्नी मछला कौदर मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अभयगढ़ थाना अंतर्गत गांव हनुमतपुर बनहरी कला की रहने वाली है। अस्पताल में मौजूद मृतका के पुत्र देवीदीन ने बताया कि गुजरात की एक निजी कंपनी की ओर से इन दिनों रेलवे लाइन के सहारे- सहारे बाउंड्रीवाल निर्माण का काम चल रहा है।
इसी निर्माण कार्य में वह और उसका पूरा परिवार मजदूरी करता है। उन्होंने धाधरैन गांव के पास रेलवे ट्रैक के सहारे ही रहने के लिए अस्थाई डेरे बना रखे हैं।
देवीदीन ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे उसके छोटे- छोटे दो बेटे खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक की तरफ चले गए थे। जिन्हें लेने के लिए उसकी मां फूलाबाई उनके पीछे-पीछे गई थी। रेलवे ट्रैक पार करते समय मां के पैरों की पायल ट्रैक की कड़ियों में फंस गई। तभी उसकी मां हिण्डौन की तरफ से अचानक तेजी से आई पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बयाना थाने के एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि ट्रेन हादसे में मृतक महिला का पोस्टमार्टम करा कर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। उसके बेटे देवीदीन की ओर से मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।