भागवत सुनने से मिलती है मुक्ति :चैतन्य कृष्ण शास्त्री
रुदावल (भरतपुर,राजस्थान/ सोहनसिंह योगी) रुदावल थाना क्षेत्र के गाँव भवनपुरा में कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ कलश भागवत कथा को शिरोधार्य कर ग्रामीण महिलाओं ने सिर पर कलश रख कर नगर भृमण कराते हुए गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाल गई कथा का आयोजन खेरे बाली चामुंडा मंदिर भवनपुरा मे किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया की कथा का समय 12बजे से 4बजे तक रखा गया है जिसमें 4अक्टूबर को पूर्णआहुति और भंडारे के साथ कथा विराम होगा कथाव्यास चैतन्य कृष्ण शास्त्री ने बताया की कथा को सुनने से व्यक्ति को मुक्ति मिलती है और मनुष्य का उद्धार होता है हर इंसान को अपने बच्चों को अधिक से अधिक भागवत श्रवण करानी चाहिए