वेतन के अभाव व विभिन्न मांगों को लेकर किया कार्य बहिष्कार
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) राजस्थान पशुचिकित्सा एवं विज्ञान कर्मचारी यूनियन इंटक नवानिया, वल्लभनगर के सेवा प्रदात्ता कर्मचारियों ने महाविद्यालय प्रशासन से विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को महाविद्यालय के मुख्य प्रदेश द्वार पर कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की विभिन्न 15 सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति के नाम अधिष्ठाता को ज्ञापन दिया। इन कर्मचारियों को विगत 3 माह से विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है और प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की छंटनी भी की गई जिसकी अभी तक पुनः स्वीकृति नहीं दी जा रही मँहगाई के इस दौर में इन अल्पवेतन भोगियों को न तो समय पर वेतन मिल रहा और न ही इन कर्मचारियों की स्वीकृति के अभाव में भी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कार्य करवाया जा रहा। जो कि "कंगाली मे आटा गीला" की कहावत चरितार्थ हो रही है। इस प्रदर्शन के दौरान युनियन के सभी 140 सदस्य एवं पदाधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जब तक विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन द्वारा हमारी मांगे मानने तक कार्य बहिष्कार एवं प्रदर्शन जारी रहेगा।