मदर्स डे पर मुख्य ब्लाक चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला का हुआ आयोजन
रामगढ, अलवर (राधेश्याम गेरा)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी अलवर के निर्देशानुसार सीएलएमसी अलवर द्वारा आज दिनाक 14 मई 2023 को मदर डे कार्यक्रम डा0 अमित सिंह राठौड खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामगढ की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार रामगढ में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में खण्ड रामगढ की समस्त एलएचवी,एएनएम और नगरपालिका परिक्षेत्र की आशा सहयोगिनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ पर आने वाली गर्भवती महिलाऐं तथा धात्री महिलाऐं उपस्थित रही l
मदर मिल्क बैक (सीएलएमसी) महिला चिकित्सालय अलवर की प्रभारी डा0 अमनदीप मिन्हास गुप्ता तथा साथ आये पूनम मलिक मैनेजर, सोनिया कौशिक, सुषमा भाटिया काउन्सलर, पीएमओ कार्यालय अलवर से नरेन्द्र अरोडा ने उपस्थित गर्भवती व धात्री महिलाओ और महिला कार्मिको को मां के दूध के महत्त्व एवं शिशु को होने वाले लाभ,नवजात बच्चे को मां द्वारा स्तनपान करवाने का तरीका, नवजात बच्चो को 24 घन्टे में स्तनपान करवाना आदि जानकारी दी गई कार्यशाला में सीएचसी रामगढ के प्रभारी डा0 हसनअली खान, डा0 ज्योति, प्रेम चन्द शर्मा वरिष्ठ तकनीकी सहायक, मधुसूदन वशिष्ट कनिष्ठ सहायक सहित अन्य अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।