बानसूर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया
बानसूर/ अलवर / सोनू :- बानसूर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बानसूर के उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने सभी कर्मचारी तथा अधिकारियों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। वहीं दूसरी ओर बानसूर के विद्युत विभाग पर सहायक अभियंता सी एस मीणा के नेतृत्व में सभी कर्मचारी तथा अधिकारियों को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलाई गई वही तंबाकू से होने वाले घातक बीमारी के बारे में विस्तार से बताया और लोगों को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया। दूसरी ओर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्काउट गाइडों के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया रैली को बानसूर पंचायत समिति प्रधान सुमन सुभाष यादव तथा नगरपालिका चेयरमैन नेता सज्जन मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर बानसूर पुलिस के जवान भी मौजूद रहे तथा उन्होंने तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया और तंबाकू से होने वाली घातक बीमारियों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। बानसूर तहसील में भी विश्व तंबाकू निषेध दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष में शपथ दिलाई गई इस
इस मौके पर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, सहायक अभियंता सी एस मीणा, बानसूर थाने के एएसआई सुरेंद्र यादव , सुरजीत कुमार सेन,नीरज कुमार शर्मा, महेंद्र, छगन लाल मीणा, राधेश्याम, दयाराम,भंवर सिंह, अशोक,ऊषा,तीजा, टी आर ए संतोष देवी सहित कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे