वर्ल्ड विजन इंडिया संस्थान ने गोद लिए आंगनवाड़ी केंद्रों को दिए स्वास्थ्य सामग्री
कामा (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) हरिओम मीणा वर्ल्ड विजन इंडिया भरतपुर संस्था द्वारा 32 गोद लिए गए आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध कराई स्वास्थ्य किट। आंगनवाड़ी केंद्रों पर छोटे बच्चों के लिए जरूरी स्वास्थ्य सामान में वज़न नापने की मशीन, ऊँचाई नापने के लिए इनफेंटोमीटर, स्टेडियोमीटर मशीन सभी आंगनबाड़ी के लिए उपलब्ध कराई गई है ।साथ ही सभी पधारे हुए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सैनिटाइजर और मास्क दिए गए हैं। उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा , CDPO सुरेश भातरा , एडिसन स्टीवनसन -प्रबंधक वर्ल्ड विजन इंडिया भरतपुर ADP द्वारा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा को मशीनें सुपुर्द की गई है । यह सामग्री संस्था द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को दी गई जिसकी मदद से 0-6 साल के बच्चों की ऊँचाई व वज़न ले सकेंगे जो की मशीनों के अभाव से बच्चों की निगरानी नहीं की जा रही थी। दिनेश शर्मा SDM कामा ने बताया कि इन मशीनों को आंगनवाड़ी उपयोग में लेगी साथ ही इन मशीनों उपयोग भी बताया गया। उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा कामॉ एवं सुरेश भातरा CDPO कामां ने वर्ल्ड विजन इंडिया भरतपुर संस्था के कार्यों की प्रशंसा की और संस्था के प्रबंधक एडिसन स्टीवसन को धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम के दौरान रमणा वर्ल्ड विजन इंडिया, भारती रीजनल कोर्डिनेटर वर्ल्ड विजन इंडिया , लेडी सुपरवाइज़र भी उपस्थित थे।