सत्संग में शामिल होने मात्र से मिलता है पुण्य- स्वामी भगत प्रकाश महाराज
खैरथल, अलवर ( हीरालाल भूरानी)
खैरथल कस्बे में स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में बुधवार को स्वामी जीवनमुक्त महाराज जी के 44 वे बरसी उत्सव के तहत आयोजित तीन दिवसीय उत्सव बडे हर्षों उल्लास से मनाया गया। बरसी उत्सव के दौरान प्रेम प्रकाश सम्प्रदाय के मंडलाध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश महाराज ने सत्संग प्रवचन के दौरान कहा की ब्रह्मचर्चा, आत्मज्ञान का सत्संग ऐसा है कि यह समझ में नहीं आये तो क्या, सुनायी नहीं देता हो तो भी इसमें शामिल होने मात्र से इतना पुण्य होता है कि व्यक्ति के जन्मों-जन्मों के पाप-ताप मिटने लगते हैं, पूरे परिवार का कल्याण होने लगता है। फिर जो व्यक्ति श्रद्धा एवं एकाग्रतापूर्वक सुनकर इसका मनन करे उसके परम कल्याण में संशय ही क्या? ये प्रवचन स्वामी भगत प्रकाश महाराज ने स्वामी जीवनमुक्त महाराज की बरसी उत्सव में शाम को आयोजित सतसंग प्रवचन के दौरान कहे। इस दौरान संत मनोहरलाल जयपुर, संत हरिओमलाल ग्वालियर, संत मोनुराम जयपुर, संत इंद्र प्रेमप्रकाशी,संत उमेशलाल प्रेमप्रकाशी,संत डालूराम,संत कमल ,झुलेलाल मंदिर खैरथल के बाबा शीतलदास,भगत माणकचंद,भगत लक्ष्मीचंद, भगत दिलीप सहित देशभर से पधारे संत महात्माओं ने संत्सग के माध्यम से संतो की जीवनियों पर प्रकाश डाला। प्रेम प्रकाशी हीरालाल भूरानी, सेवादार अशोक जेठानी एवं दीपक जेठानी ने बताया की बुधवार को प्रातः 8:30 बजे प्रेम प्रकाश संप्रदाय के मंडल अध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश महाराज जी के आनंद नगर कॉलोनी में पधारने पर गोविंद रोघा, मुखी वासदेव दासवानी, मुखी दिनेश रामानी,मुखी टीकमदास मुरजानी,तेजुमल रोघा,पार्षद जाजन मुलानी, प्रेम प्रकाशी हीरालाल भूरानी,नत्थूराम रामनानी,महेश आडतानी,सेवक लालवानी, नवल लखानी,तुलसीदास भूरानी,राहुल लालवानी,बोनी जयवानी,पीकू लालवानी,गागी पेशवानी, धर्मदास नावानी, जेठानंद,ललित भूरानी, चंद्रकांत भगतानी,मोहन खजनानी, महेश पोपटानी, पवन कोरजानी विक्की लालवानी ने सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। प्रातः 9 बजे आयोजित हवन-यज्ञ में सैकडों लोगों ने आहुतियां दी इसके बाद सुबह 9: 30 बजे ओम श्री सतनाम साक्षी के उदघोषों के साथ ध्याजरोहन किया गया। प्रात: 10:30 बजे गुरु महाराज स्वामी भगत प्रकाश महाराज द्वारा आश्रम में सभी संत महात्माओं की विधि विधान से पूजाअर्चना की। दोपहर 12 बजे सतसंग- प्रवचन एवं पाठों का भोग लगाया गया। दोपहर 12:30 बजे आयोजित विशाल आम भण्डारे में सैकडों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सांय 7 बजे से 9 बजे तक सत्संग-प्रवचन का आयोजन किया गया। मेले में किशनगढ़बास के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश रोघा,अर्जुनदास बाबानी,आसुमल चांदवानी सहित जयपुर, आगरा, दिल्ली, मुम्बई, गुजरात के सैकडों श्रद्वालुओं ने मेले में आकर संतों के दर्शन किये। मेले के दौरान सिन्धी समाज सहित प्रेम प्रकाश सेवा मण्डल के सदस्यों ने व्यस्थाओं को बनाये रखा। 1जून गुरुवार को प्रात: 4 बजे से 7 बजे तक सत्संग प्रवचन के बाद प्रात: 7 बजे स्वामी भगत प्रकाश महाराज के द्वारा पल्लव पाकर वर्सी उत्सव का समापन कर प्रसाद वितरित किया जायेगा।