अलवर मथुरा रेलवे मार्ग पर गोविंदगढ़ के समीप ट्रेन से कटकर युवक की मौत
अलवर मथुरा मार्ग रेललाइन पर सेमला पुलिया के समीप युवक का शव दो टुकड़ों में कटा हुआ मिला जिसके पास मौके से एक मोबाइल बरामद किया गया मोबाइल के आधार पर युवक की पहचान सुंदर पुत्र करन सिंह जाति गुर्जर निवासी रानोता थाना नगर जिला भरतपुर होना पाया
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान ) गोविंदगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि अलवर मथुरा मार्ग रेल लाइन पर सेमला पुलिया के समीप एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है
सूचना पर पुलिस जाब्ता दुर्घटना स्थल पर पहुंचा जहां एक युवक का शव दो टुकड़ों में कटा हुआ मिला जिसके पास मौके से एक मोबाइल बरामद किया गया मोबाइल के आधार पर युवक की पहचान सुंदर पुत्र करन सिंह जाति गुर्जर निवासी रानोता थाना नगर जिला भरतपुर होना पाया
मृतक के परिजनों को तत्काल सूचना दी गई जिस पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया जिस पर पुलिस के द्वारा जरूरी कार्रवाई कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया
परिजनों के अनुसार सुंदर प्रातः काल शोच के लिए घर से निकला था जिसके बाद परिजनों को मोबाइल के जरिए उसकी दुर्घटना की सूचना मिली जिस पर वहां पहुंचे हैं परिजनों के अनुसार मृतक के पुत्र और पुत्री है मृतक के पिता करण सिंह ने शव का पोस्टमार्टम एवं किसी भी प्रकार की कार्यवाही से परिजनों ने इंकार कर दिया और शव को पुलिस की मौजूदगी में लेकर चले गए
Asi श्यामलाल ने बताया कि- सुबह लगभग 10:30 - 11:00 बजे के लगभग हमें सूचना मिली कि अलवर-मथुरा रेलवे लाइन पर सैमला रोड पुलिया के पास आउटर के समीप बनी पुलिया के पास किसी की युवक की लाश पड़ी हुई है
पुलिस जाप्ता मय ASI मौके पर पहुंचा जहां एक युवक की लाश रेलवे लाइन पर पड़ी मिली जिसके ट्रेन से कटकर दो हिस्से हो चुके थे मृतक के हाथ पर सुंदर संग लच्छो लिखा हुआ था मौका मुआयना करने पर वही मृतक का मोबाइल पड़ा हुआ मिला
जिसके मोबाइल नंबर के आधार पर उसका पता निकाल कर गांव में सूचना तक के पूछा तो उसकी पहचान सुंदर (45) पुत्र करण सिंह जाति गुर्जर निवासी रानौता तहसील नगर जिला भरतपुर के रूप में की गई
सूचना बाद उसके वारिसान व उसके भाई महेंद्र सिंह व अन्य परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जिन्होंने मृतक की शिनाख्त कर अपना परिजन होना बताया और मौके पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि उसके सबके साथ कोई कानूनी कार्यवाही व पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते, साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक शराब का आदी था