पहाडी कस्बे मे धूमधाम से मनाई बाबा साहेब की जंयती
पहाडी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाडी कस्बे में गुरूवार को अम्बेडकर जंयती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कस्बे की जाटव बस्ती में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडर की विशाल झांकीयॉ सजाई गई। जो डीजे व आतिशवाजी के साथ रवाना होकर धीमर, सेनी, माहौर, साहू, छोटा, बडा बजार, रामलीला चौक, पुराना बस स्टेण्ड ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होकर अम्बेडकर भवन पहुची। रेली मे नीले रंग की पताक व बाबा साहेब का जयघोष लगाते हुए चल रहे थे।जहॉ बाबा साहेब की प्रतीमा पर माल्या अर्पण कर पूजा अर्चना की गई। तथा मुख्य वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके बताऐ मार्ग पर चलने का आह्रवान किया गया। इस मौके पर उपखण्डाधिकारी व थाना प्रभारी सहित अन्य प्रमुख लोगो का साफा बाधकर व बाबा साहेब का प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से रैली के साथ प्रशासन उपखण्डाधिकारी सजय गोयल व तहसीलदार रमेश चंद वर्मा व पुलिस थाना प्रभारी हरनारायण मीणा के पुलिस बल साथ चल रहे थे।जो हर जगह नजर रखे हुए थे। इस मौके पर पूर्व सरपंच बुद्व सिह, पूर्व वार्ड पंच रामस्वरूप सिह,विजय सिह, विकास सिह तँवर, ठाकुर सिह, वीरू सिह भगवानसिह, भेाला पहलवान, रामजीलाल, मुन्नीयॉ सिह, सहित महिलाऐ आदि मोजूद थी ।