कस्बे में नहीं दिखाई दे रहा लॉकडाउन का खास असर , मुख्य बाजार की दुकानों पर जमा हुई खरीददारों की भीड़ दुकानदार बिना मास्क के कर रहे हैं दुकानदारी
कामा भरतपुर
भरतपुर जिले के कामा कस्बे में लगातार कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को लेकर जिला कलेक्टर ने प्रभावी आदेशों से कर्फ्यू लगाया था लेकिन कस्बे के दुकानदार कर्फ्यू का मजाक बनाकर आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं। कामा कस्बे के लाल दरवाजा नगर पालिका के पास दुकानों पर खरीददारों की खासी भीड़ देखने को नजर आई ।।
यहां तक कि दुकानदार बिना मास्क लगाए दुकानदारी करते हुए भी नजर आए
जबकि उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए कि कर्फ्यू के दौरान कोई भी दुकानदार दुकानों पर खरीदारों को सामान नही देगा । साथ ही जो भी राशन का सामान लेना चाहता है उन्हें दुकानदारों द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी देखने के लिए नजर नहीं आया साथ ही उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा के आदेशों की भी निजी दुकानदारों ने धज्जियां उड़ाई और होम डिलीवरी के नाम पर लीपापोती करते नजर आए। कस्बे के जागरूक लोगों का कहना है कि मुख्य बाजार के दुकानदार सुबह से लेकर देर रात तक दुकानों के सामने भारी भीड़ जमा रखते हैं और जब जब पुलिस प्रशासन की गाड़ियां नजर आती है तब यह लोग दुकान की शटर को बंद कर दुकान के अंदर ही छुप जाते हैं।
हरिओम मीना की रिपोर्ट