भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजली के बाद फूंका पुतला
बयाना भरतपुर
बयाना 20 जून। भाजपा शहर व ग्रामीण मंडल एवं युवा मोर्चा की ओर से शनिवार को अलग अलग कार्यक्रमों के आयोजन कर चीनी सैनिकों के साथ झडप में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई। इसके बाद भाजपा शहर मंडल व युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की ओर से चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला भी फूंककर चीन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए
सभी कार्यकर्ताओं ने चाईना आयटमों के उपयोग नही करने का संकल्प लिया और सीमा विवाद को लेकर चीन की हरकत की निंदा करते हुए केन्द्र सरकार से इसका बदला लेने की भी मांग की गई। इस दौरान यहां भाजपा में व्याप्त गुटबाजी व आपसी खींचतान भी देखी गई। जिसे देख पार्टी के पुराने व निष्ठावान कार्यकर्ता आपस में फुसफुसाते रहे। इस दिन भाजपा ग्रामीण मंडल की ओर से ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगमोहन खटाना के नेतृत्व में यहां के पंचायत समिती चैराहे के निकट स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर पुष्प् अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद रंजीताकोली, बनैसिंह एडवोकेट, धर्मसिंह चैधरी, राजेन्द्रसिंह हेमूजगन,रघुवीर खटाना, रघुनंदन, सौरभगर्ग आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार भाजपा शहर मंडल की ओर से यहां के मीराना तिराहे के निकट स्थित शहीद सर्किल पर शहर मंडल अध्यक्ष आनंद उपाध्याय के नेतृत्व में श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर मौन व प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसके पश्चात इस कार्यक्रम में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए चीनी राष्ट्रपति का पूतला फूंका। इस कार्यक्रम में भाजपा नेत्री डा.रितु बनावत, भाजपा शहर मंडल महामंत्री डा.सुधीर भटनागर , बबलेश सैनी, दिनेश जाटव, संदीप आर्य, लोकेश कौशिक, जगन्नाथ मावई, आदि भी मौजूद रहे।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट