एक भैस चोर चढ़ा ग्रामीणों के हफ्ते, दूसरा फरार, ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई
कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामा कस्बे के ग्राम सुनहैरा में एक महीने से भैस चोरी की घटनाऐ लगातार वढती जा रही है। भैंस चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीण रात को गांव के चारों तरफ पहरा लगाकर सुरक्षा कर रहे हैं। आज रात दो भैंस चोर गांव में घुस गए और गांव सुनहैरा निवासी धर्मु की भैंस को चोरी कर ले जाने लगे। तभी अचानक परिवार के लोग जाग गए ओर हल्ला हेल मंचा दिया। साथ ही मौके पर ही कवरसिंह निवासी पाछोल भैंस चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया एवं गुस्साऐ ग्रामीणो ने भैंस चोर की जमकर धुनाई कर डाली, साथ ही कुंजो ठाकुर दुसरा भैंस चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ । ग्रामीण आसपास के जंगलों में दूसरे भैंस चोर की सरगर्मी से तलाश कर रहे हैं। साथ ही भैंस चोरी करते समय मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।। कामा थाना पुलिस सूचना मिलते ही गांव सुनहैर में पहुंची और भैंस चोर को कामा अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर भैंस चोर का प्राथमिक उपचार चल रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनहरा गांव के काफी लंबे समय से चोरी की घटनाएं होती नजर आ रही है। गांव के कुछ लोग चोरी की घटनाओं को अजाम दे रहे। जिन पर काफी समय से चोरी में हत्या के मुकदमे भी दर्ज हैं।