अभिनेत्री कंगना रनाैत के खिलाफ महिला काॅग्रेस की जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी के नेतृत्व मे मामला कराया दर्ज
अलवर (राजस्थान) अलवर जिला महिला काँग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने फिल्म अभिनेत्री कगंना रनोत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई। नगर परिषद की पूर्व सभापति एवं महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी ने कहा कि हज़ारों देशभक्तों द्वारा अपने प्राणों की आहुति देकर देश को अंग्रेजों की गुलामी से आज़ाद करवाया गया था। कँगना रनोट के बयान से देश के महान स्वतन्त्रता सेनानियों के बलिदान और कड़े संघर्ष का भारी अपमान हुआ है।
महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, मोती लाल नेहरू , इन्दिरा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ भीमराव अंबेडकर,शहीद भगत सिंह, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, लाला लाजपतराय, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद सरीखे महान वीर सपूतों के त्याग और बलिदान को अपमानित करने वाले बयान देकर राष्ट्र भक्तों की भावना को आहत करने का घिनौना काम किया गया है।
वही राजस्थान प्रदेश महिला कमेटी की प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रयाज चिश्ती के निर्देशानुसार अलवर जिला महिला काँग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस थाना अरावली विहार के सामने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने बाद थानाधिकारी जहीर अब्बास को कँगना रनोट के खिलाफ परिवाद पत्र पेश करके मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग की गई।विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में महिला काँग्रेस की प्रदेश महासचिव नर्बदा उर्फ़ लीली यादव, प्रदेश सचिव जीत कौर सांगवान, पार्षद बीना नरुका,पूर्व पार्षद उर्मिला सैनी जिला उपाध्यक्ष कमला किरण सैनी, शीला गन्डाला , निर्मला शर्मा,तारा देवी शर्मा , लक्ष्मी सैनी,माया सैन,सुनीता पांचाल,कमला धोबी,सरोज सैनी,दिव्या सैनी,एडवोकेट शकुंतला सैनी सहित सैकड़ों महिला काँग्रेस कार्यकर्ता शामिल रही