हादसे को न्यौता दे रहे हाईवे पर बने गड्ढे
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राष्ट्रीय राजमार्ग 758 के मुजरास टोल नाके से गंगापुर की तरफ 15 किलोमीटर तक सड़क पर गड्डे ही खड्डे हो रहे है , जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व कारोई ब्रिज के पास ढलान पर ऐसे गड्डे हो रहे है ,जिससे वाहन चालकों को असंतुलन होने पर बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है, इस सम्बन्ध में टोल नाके के कर्मचारी को 8 माह पहले अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई सुध लेने नहीं पहुंचा है, ग्रामीणों का कहना है कि टोल तो बराबर वसूल कर रहे हैं ,लेकिन सड़क की हालत ऐसी हो रही है जेसे कि ग्रामीण इलाकों की सड़क की तरह है , टोल नाके के कर्मचारी के फोन करते है तो रिसीव ही नहीं करते हैं , लोगों का कहना है कि अगर हाईवे पर किसी भी तरह का हादसा होता है तो टोल नाके के कर्मचारीयों को जिम्मेदार ठहराया जायेगा ।