श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कल्पवृक्ष के समान फलदायक- माधव
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे के सराय मोहल्ला स्थित बुद्धि भगत की बगीची पर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के आयोजन के अवसर पर शनिवार को कस्बे में बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें विद्युत वितरण निगम के सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता विष्णु गोयल अपने सिर पर श्रीमद्भागवत को धारण किए हुए थे तथा बड़ी संख्या में महिलाएं मंगल कलश लेकर भजन गाते हुए चल रही थी।
श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा यज्ञ का शुभारंभ करते हुए भागवत वक्ता माधव शरण दास में कहा कि श्रीमद् भागवत कल्पवृक्ष के समान फलदायक है। इसके श्रवण और मनन से व्यक्ति के र्दुव्यसन और पाप स्वतः ही नष्ट हो जाते हैं। व्यक्ति में संतोष और प्रेम भाईचारे की के भावो का उदय होता है।परिवार में एकता स्नेह और शांति आती है।तथा समाज मे भाई चारे और समता भाव का विकास होता है। श्रीमद् भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों से लोगो को सामाजिक और नैतिक मूल्यों के पालन करने और सत्य के मार्ग पर चलते हुए प्राणी मात्र की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर कृष्णा सिंघल, लक्ष्मण प्रसाद गोयल ,जुगल किशोर , भगवानदास,राहुल गोयल,महेश सिंघल,सुनील सिंघल आदि श्रद्धालु मौजूद थे ।